ग्राम समाचार न्यूज़ : रेवाड़ी : हरियाणा सरकार की ओर से रविवार, 5 जुलाई को एक साथ नव निर्मित पार्क एवं व्यायामशालाएं ग्रामीणों को समर्पित की जाएंगी। स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता,खेलों व योग को बढ़ावा देने के लिए चरणबद्घ तरीके से ग्रामीण क्षेत्र में पार्क एवं व्यायामशालाओं का निर्माण किया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को धारूहेड़ा खंड के गांव रालियावास को भी पार्क एवं व्यायामशाला के रूप में बड़ी सौगात मिल रही है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की गरिमामय मौजूदगी में रेवाड़ी जिला सहित प्रदेश के अन्य जिलों में पार्क एवं व्यायामशालाओं का एक साथ शुभारंभ रविवार सुबह 11 बजे करेंगे। पंचायती राज विभाग के कार्यकारी अभियंता पेशल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उपायुक्त यशेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में पंचायती राज विभाग द्वारा रालियावास में पार्क एवं व्यायामशाला का निर्माण करवाया गया है। उन्होंने बताया कि रालियावास में डी सी यशेन्द्र सिंह कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। कार्यकारी अभियंता पेशल ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के मद्देनजर उद्घाटन कार्यक्रम में शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए निर्धारित नियमों की पालना सुनिश्चित की जाएगी।
Home
Haryana
Rewari
Rewari News : CM मनोहर लाल वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रालियावास गांव में पार्क एवं व्यायामशाला का उद्घाटन करेंगे
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें