Rewari News : CM मनोहर लाल वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रालियावास गांव में पार्क एवं व्यायामशाला का उद्घाटन करेंगे

सीएम की वीडियो कॉन्फ्रेंस की तैयारियों को अंतिम रूप देती NIC की टीम. 

ग्राम समाचार न्यूज़ : रेवाड़ी : हरियाणा सरकार की ओर से   रविवार, 5 जुलाई को एक साथ नव निर्मित पार्क एवं व्यायामशालाएं ग्रामीणों को समर्पित की जाएंगी। स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता,खेलों व योग को बढ़ावा देने के लिए चरणबद्घ तरीके से ग्रामीण क्षेत्र में पार्क एवं व्यायामशालाओं का निर्माण किया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को धारूहेड़ा खंड के गांव रालियावास को भी पार्क एवं व्यायामशाला के रूप में बड़ी सौगात मिल रही है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की गरिमामय मौजूदगी में रेवाड़ी जिला सहित प्रदेश के अन्य जिलों में पार्क एवं व्यायामशालाओं का एक साथ शुभारंभ रविवार सुबह 11 बजे करेंगे। पंचायती राज विभाग के कार्यकारी अभियंता पेशल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उपायुक्त यशेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में पंचायती राज विभाग द्वारा रालियावास में पार्क एवं व्यायामशाला का निर्माण करवाया गया है। उन्होंने बताया कि रालियावास में डी सी यशेन्द्र सिंह कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। कार्यकारी अभियंता पेशल  ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के मद्देनजर उद्घाटन कार्यक्रम में शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए निर्धारित नियमों की पालना सुनिश्चित की जाएगी।   
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति