सक्षम कार्यक्रम की समीक्षा बैठक करते हुए SDM रविंद्र यादव। |
ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : एसडीएम रविंद्र यादव ने सक्षम कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी विभाग जिला रोजगार अधिकारी के पासन रिक्तियों की सूचना अनिवार्य रूप से दें, ताकि ज्यादा से ज्यादा शिक्षित युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकें। बैठक में जिला रोजगार अधिकारी आरएस रावत ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि सभी रिक्तियों की अनिवार्य सूचना अधिनियम 1959 व नियमावली 1960 के तहत संस्थानों व कार्यालयों को रोजगार विभाग की वेबसाईट https://hrex.gov.in/पर 30 जून तक ऑनलाईन पंजीकरण की गई रिक्तियों की त्रैमासिक समाप्ति की ईआर-1 रिपोर्ट 30 जुलाई तक ऑनलाइन भिजवानी होगी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी जिला रोजगार कार्यालय से प्रात: 9 बजे से लेकर सांय 5 बजे तक अथवा कार्यालय के दूरभाष नंबर 01274-250013 व 9416382938 से प्राप्त की जा सकती है। एसडीएम ने कहा कि सक्षम योजना के तहत शिक्षित युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे और कार्यालयों का कार्य भी सुचारू रूप से होगा। इसलिए रिक्तियों की सूचना समय पर दें।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें