ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : पैसे कमाने का लालच दिखा कबूतरबाजी के जरिए धोखाधड़ी करने के मामले में मॉडल टाउन थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान जिला जयपुर निवासी रज्जाक खान व अलवर जिला निवासी अनिल खान के रुप मे हुई है। इस मामले की जांच कर रहे एएसआई ओमप्रकाश ने बताया कि फूल सिह व राहिमतुल्ला निवासी डहीना, प्रकाशचन्द निवासी जिला महेन्द्रगढ ने उक्त आरोपियों पर कबूतरबाजी के जरिये हजारों रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया था। पुलिस को दी शिकायत में बताया गया कि रजाक खान ने शिकायतकर्ताओं को विदेश भेजने व पैसे कमाने का लालच दिया तथा कबूतरबाजी से मलेशिया भेजने के लिए उनके पास पोर्ट व प्रत्येक व्यक्ति का खर्चा मु0 86000/- बताया। जिस पर शिकायतकर्ताओं ने 15000/- माह मई 2019 में व शिकायतकर्ता फुलसिह ने 70000/- रुपये अपने खाते से व शिकायतकर्ता प्रार्थी रहीमतुल्ला व प्रकाश चन्द ने 70 हजार रुपये कोर्ट परिसर रेवाडी के सामने माह जुन 2019 में दिए थे। इस प्रकार शिकायतकर्ताओं ने अपने-अपने हिस्से के 85000/- आरोपी रजाकखान को दे दिए। आरोपी उनको जल्द मलेशिया विदेश भेजने का आशवाशन देता रहा। परन्तु काफी समय बीतने पर भी रजाकखान की तरफ से झुठे आशवाशन मिलते रहे ओर बाद मे उसकी भाषा से पता चला कि रजाक खान ने उनके साथ हेरा फेरी वा धोखा धडी की है। जांचकर्ता एएसआई औमप्रकाश चैकी सै0-3 माॅडल टाउन रेवाडी ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू की। जिसमें मामले में संलिप्त आरोपियान रज्जाक खान पुत्र ईशाक खान निवासी अजीतपुरा थाना कोटपूतली राज0 और अनिल खान पुत्र सूबे खान निवासी कांकर कुतीना जिला अलवर राज0 को गिरफतार किया। जिनका कोविड-19 टैस्ट करवाने के बाद धामलावास आईसोलेशन सेंटर में रखा गया है। आरोपियान की रिपोर्ट आने के बाद माननीय अदालत में पेश किए जाएगे।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें