![]() |
रेवाड़ी एसडीएम रवींद्र यादव. |
ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन नियमावली 1994 के नियम 5 व 6 में किए गये प्रावधान अनुसार खण्ड रेवाड़ी, खंड डहीना, खंड खोल, खंड धारूहेड़ा व खंड जाटूसाना की ग्राम पंचायत के पंच के वार्डो व सरपंचों के चुनाव के लिए अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग की महिलाओं सहित आरक्षण के लिए अधोहस्ताक्षरी द्वारा ड्रा ऑफ लॉट निकाला जाएगा। एसडीएम रविन्द्र यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 4 जुलाई दोपहर 12 बजे खण्ड रेवाड़ी, 6 जुलाई को दोपहर 12 बजे खण्ड डहीना, 7 जुलाई को दोहपर 12 बजे खण्ड खोल, 8 जुलाई दोपहर 12 बजे खण्ड धारूहेड़ा तथा 9 जुलाई को दोपहर 12 बजे खण्ड जाटूसाना का कमरा नंबर 124, भू-तल, लघु सचिवालय रेवाड़ी में अधोहस्ताक्षरी द्वारा ड्रा ऑफ लॉट निकाला जाएगा। उन्होंने बताया कि यह आरक्षण पंचायती राज संस्थाओं के आगामी आम चुनाव के लिए अपेक्षित है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें