Rewari News : कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मॉनिटरिंग टीमें गठित : जिलाधीश


ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : जिलाधीश यशेन्द्र ङ्क्षसह ने कोविड की रोकथाम के लिए किए जा रहे उपायों की बारीकि से निगरानी और जरूरत के अनुसार अतिरिक्त चिकित्सा सुविधाएं तैयार रखने के लिए अधिकारियों की टीमों का गठन किया है।  जिलाधीश ने कहा कि टीमों की निगरानी में जिले में मौजूद चिकित्सा सुविधाएं और जरूरत के अनुसार अतिरिक्त चिकित्सा सेवाओं की जरूरत पडऩे पर बेहतर प्रबंधन के लिए टीमें गठित की गई हैं। उन्होंने कहा कि हर तरह की परिस्थितियों के लिए तैयार रहना होगा, जरूरत पडऩे पर प्राईवेट हेल्थ सैंटर व अस्पतालों को कोविड पीडि़त व्यक्तियों के उपचार के उपयोग में लाया जाएगा। इसके लिए जिला कोविड मैनेजमेंट टीमों का गठन किया गया ह,ै जो मॉनिटरिंग व देखभाल का कार्य करेंगी।
इस प्रकार होंगी टीमें
जिलाधीश ने बताया कि चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने, प्राईवेट अस्पताल में बेड प्रबंधन, वेंटिलेटर्स प्रबंधन, आईसीयू मैकरो प्रबंधन, जरूरत के अनुसार प्राईवेट अस्पतालों में बैड प्रबंधन, विभिन्न सुविधाओं के लिए साईट का चयन करने आदि के लिए एसडीएम रेवाड़ी रविंद्र यादव, एमई नप रेवाड़ी अजय सिक्का व एसएमओ डा. अशोक रंगा की टीम बनाई गई है।
जिलाधीश ने बताया कि कांटेक्ट ट्रेसिंग व इसके अपडेशन, रेपिड रिस्पांस टीम द्वारा पीएचसी की मॉनिटरिंग व कांटेक्ट ट्रेसिंग थ्रू आर आर टी, कॉन्टैक्ट ट्रैंसिंग के लिए आर आर टी को जरूरत के अनुसार इक्वेपमेट उपलब्ध कराना, कांटेक्ट ट्रेसिंग डाटा कंपाईलेशन, हाई रिस्क सैंपलिंग, पोर्टल पर कांटेक्ट टे्रसिंग डाटा अपडेट करने आदि के लिए एसपी रेवाड़ी नाजनीन भसीन, एसडीएम कोसली कुशल कटारिया, डीटीपी रेवाड़ी प्रवीण चौहान, ईओ वक्फ बोर्ड फारूख, उप सिविल सर्जन, डॉ टी सी तंवर, एडीआईओ रेवाड़ी सुनील कुमार व एचसीएस ईएसीयूटी जय प्रकाश की टीम को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
एंबुलेंस फ्लीट  मैनेजमेंट के लिए जी एम रोडवेज रेवाड़ी व उप सिविल सर्जन लाल सिंह की टीम गठित की गई है।  समय पर डाटा अपडेशन व टेस्टिंग लैब के साथ तालमेल बनाने, कंफर्म केसों की पुष्टिï करना, प्रतिदिन बुलेटिन जारी करने के लिए एसडीएम बावल रविंद्र कुमार , एमओ रेवाड़ी डॉ रेणु बसंल,, उप सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार, व एचसीएस ईएसीयूटी मिस अंकिता की टीम को  जिम्मेदारी सौंपी गई है।
उन्होंने बताया कि केसों को अस्पताल भेजने, होम आईसोलेशन व अनपेड क्वारंटीन मरीजों के स्वास्थ्य की प्रतिदिन जानकारी लेने के लिए  सीईओ जिप उदय सिंह देशवाल, एमओ डॉ संजय, नायब तहसीलदार अंडर ट्रेनिंग नरेंद्र सिंह, निशा तंवर, व एचसीएस ईएसीयूटी अमन की टीम गठित की गई है। प्रतिदिन सरकारी व अनपेड सुविधाएं जिनमें सीसीसी, डीसीएचसी व डीसीएच फैसेलिटी मैनेजमेंट, पेड आईसोलेशन फैसेलिटी के साथ तालमेल, व संभावित कोविड पॉजिटिव को सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए तालमेल बनाए रखने के लिए डीआरओ रेवाड़ी विजय यादव, डीईटीसी सेल टैक्स रेवाड़ी संजीव राठी, एईटीओ डीईटीसी कार्यालय कश्मीर सिंह, एसएमओ डॉ सुदर्शन पंवार, व एचसीएस ईएसीयूटी निशा की टीम गठित की गई है। कोविड से पीडि़त मृतक का कोविड प्रोटोकॉल के अनुसारदाह संस्कार के लिए डीएफओ रेवाड़ी सुंदर लाल, ईओ नप रेवाड़ी विजय पाल व एसएमओ डॉ सरबजीत की टीम का गठन किया गया है।
जिलाधीश ने बताया कि एडीसी रेवाड़ी राहुल हुड्ïडा जिला कोविड मैनेजमेंट टीम के ओवरऑल इंचार्ज होंगे। टीमों के बेहतर तालमेल के लिए निरंतर समीक्षा बैठक होगी। 
फोटो कैप्शन : उपायुक्त यशेन्द्र सिंह।
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति