Sahibganj News; राजद ने 24वां स्थापना दिवस पेट्रोल डीजल की लगातार बढ़ी कीमतों का विरोध कर मनाया !

ग्राम समाचार, साहिबगंज।आज राष्ट्रीय जनता दल का 24 वा स्थापना दिवस साहिबगंज स्थित मछुआ सोसायटी में राजद जिलाध्यक्ष सत्यनारायण यादव के नेतृत्व में मनाया गया।इस अवसर पर राजद जिलाध्यक्ष सत्यनारायण यादव ने कहा कि आज ही के दिन सामाजिक न्याय के मसीहा लालूजी ने राष्ट्रीय जनता दल की स्थापना की थी,और आज इस 24 वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर हमसभी कार्यकर्ता शपथ लेते है कि लालूजी की विचारधारा को जन जन तक पहुँचाने का कार्य करेंगे।
                                      राजद द्वारा स्थापना दिवस मनाने के बाद उपस्थित सभी पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने श्री यादव के नेतृत्व में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार हो रही वृद्धि के खिलाफ साईकिल रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया।उन्होंने केंद्र सरकार से अविलंब पेट्रोल डीजल मूल्य वृद्धि नियंत्रण की माँग की और कहा कि इस कोरोना काल में जहाँ जनता त्रस्त है वहीं केंद्र सरकार निरंतर पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि कर किसानों और आम नागरिकों को महंगाई की मार से उनका जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है।श्री यादव ने कहा कि सरकार पेट्रोल और डीजल का मूल्य किसानों और आम जनहित में 40 रुपये निर्धारित करें, यदि केंद्र सरकार ऐसा नही कर पाती है,तो केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को स्वतः अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए ताकि किसानों और आम नागरिकों को बढ़ती महंगाई  से निजात मिल सके।
                                   आज राजद के कार्यक्रम में राजद जिलाध्यक्ष सत्यनारायण यादव,राजद प्रदेश सचिव मुन्ना यादव,प्रदेश सचिव विश्वजीत शर्मा,जिला महासचिव रामप्रवेश यादव,साहिबगंज प्रखण्ड अध्यक्ष रामअवतार सिंह,बरहरवा नगर अध्यक्ष सनातन घोष,उधवा प्रखण्ड अध्यक्ष मो.ताहूर आलम,विनोद मिश्र ,मलय कुमार,पप्पू सिंह,मुन्ना सिंह,नंदन कुमार,छोटू कुमार सहित  राजद के अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Share on Google Plus

Editor - Gram smachar, sahibganj

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति