दो महीनों के अंदर साहिबगंज के तीन बेटों ने देश की सुरक्षा में अपनी जान न्योछावर कर दिये।शहीद जवान के पिता घनश्याम उराँव भी सेना में थे।उन्होंने अपने बेटे के शहादत की सूचना मिलते ही भावुक हो कहा कि हमे अपने बेटे की शहादत पर गर्व है।शहीद की पत्नी वंदना उराँव भी बंगाल पुलिस में कार्यरत है।शहादत की सूचना मिलते ही वह घर पहुँच गयी ।साहिबगंज में CRPFजवान कुलदीप के शहीद होने की खबर मिलते हीनगर परिषद अध्यक्ष श्री निवास यादव,उपाध्यक्ष रामानंद साह,बजरंगी यादव सहित अनेकों गणमान्यों ने शहीद के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी।
आज शहीद का शव पहुँचते ही उनकी पत्नी व परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। शहीद कुलदीप उराँव का पार्थिव शरीर राँची से साहिबगंज पहुँचते ही राजमहल विधायक अनंत ओझा अपने शहर के लाल वीर सपूत के अंतिम दर्शन को पहुँचेऔर शहीद को पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।साहिबगंज भाजपा जिलाध्यक्ष विश्वनाथ साह, त्रिलोचन प्रसाद,प्रमोद पांडेय,अनंत सिंहा, पंकज चौधरी,राजद जिलाध्यक्ष सत्यनारायण यादव सहित शहर के अनेकों गणमान्यों ने अपने शहर के वीर शहीद जवान के प्रति शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी।
शहीद कुलदीप उराँव का पार्थिव शरीर आज राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक जमीन पर दफनाया जाएगा।जहाँ शहीद के परिजनों सहित,साहिबगंज जिला प्रशासन,शहीद के साथ आये CRPF के आलाधिकारी व जवान अपने शहीद को अंतिम सलामी देंगे।
।ग्राम समाचार साहिबगंज।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें