ग्राम समाचार,बांका,बिहार। अध्यक्ष, बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग, पटना द्वारा बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अधिनियम 1991 के अधिनियम की धारा 8 (ग) में निहित प्रावधान के अंतर्गत विभिन्न समुदायों के लोगों के बीच घृणा या संघर्ष के वातावरण उत्पन्न होने तथा सांप्रदायिक तनाव के मामले में आयोग को अन्वेषण किए जाने का अधिकार प्राप्त है।
आयोग द्वारा निर्णय लिया गया है कि जिला स्तरीय शांति समिति में आयोग का एक प्रतिनिधि मनोनीत किया जाए ताकि मनोनीत व्यक्ति जिला प्रशासन, सामान्य जनता, तथा आयोग के बीच समन्वय स्थापित करने में सहायक हो सके। जिला पदाधिकारी सुहर्ष भगत, के द्वारा अध्यक्ष, बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग, पटना द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में डॉ0 नवाब अंसारी, ग्राम- हथियापाथर, पोस्ट– तेतरिया, पंचायत– बडफेरा तेतरिया, थाना–कटोरिया, प्रखंड–चांदन, जिला–बांका, पिन नंबर -813106 मोबाइल नंबर –9771616890 को बांका जिला के लिए जिला शांति समिति के सदस्य के रूप में नामित किया गया है।
ब्यूरो रिपोर्ट, ग्राम समाचार, बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें