ग्राम समाचार भागलपुर। बुधवार को प्रखंड में हुए उपचुनाव में अकबरनगर पंचायत के वार्ड एक के सदस्य चांदनी देवी पति जितेंद्र यादव उपमुखिया पद पर निर्वाचित हुए।चांदनी देवी के उपमुखिया पद पर निर्वाचित होने पर अकबरनगर में विजय जुलूस व एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर मिठाई बाँटी।चांदनी देवी के नारों से पूरा अकबरनगर विजयमय हो गया।
दिनभर क्षेत्र में रिजल्ट जानने के लिए फ़ोन की घंटी बजटी रही।अकबरनगर पंचायत के उपमुखिया का उपचुनाव दिलचस्प रहा।आखिर कार अविश्वास प्रस्ताव पारित करने वाले खेमे की जीत हुआ।सात महीने से चल रहे उपचुनाव का रिजल्ट बुधवार को साफ हुआ।बुधवार को सुलतानगंज सभागार में उपमुखिया का उपचुनाव वरीय समाहर्ता के देखरेख में कराया गया।
बता दे कि 31 जनवरी को पंचायत के सात वार्ड सदस्य ने उपमुखिया रामप्रवेश यादव के कार्य पर नाराजगी जताते हुए अविश्वास लगाया था।जिसमे 14 फरवरी को अविश्वास प्रस्ताव लगाकर उपमुखिया को पद से पदच्युत कर दिया था।जिसके बाद 26 अगस्त को अपने पद को उपमुखिया बचाने में कामयाब नही रहे ।इसके साथ ही विपक्षी खेमा ने जीत दर्ज की।बधाई देने वालो में निकेश कुमार, बंटी, चंदन,राजीव,रामदुलारी देवी,इंदु देवी,आदि मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें