समारोह आयोजित कर डीएसपी को दी गई विदाई


ग्राम समाचार, भागलपुर। बिहार प्रदेशिक मारवाड़ी सम्मेलन नगर शाखा भागलपुर एवं हिंदुस्तान क्लब भागलपुर के संयुक्त तत्वाधान में आज नगर डीएसपी राजवंश सिंह का विदाई समारोह आयोजित किया गया। जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सदस्य उपस्थित रहे। सदस्यों ने पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र प्रदान कर डीएसपी राजवंश सिंह का स्वागत सम्मान किया। साथ ही सभी सदस्यों ने बारी बारी से भागलपुर के प्रति इनके लगाव को अपने शब्दों में व्यक्त किया। जिसमें संरक्षक दीपक भूवानीयाँ ने कहा कि भागलपुर की आम जनता और पुलिस प्रशासन के बीच एक सौहार्द का माहौल हमारे डीएसपी साहब ने कायम किया। जिससे कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या लेकर बिना किसी डर के माहौल मिल सकता था और काफी हद तक उनकी समस्या का निदान भी इनके कार्यकाल में हुआ है। साथ ही इनके कार्यकाल में हर बड़ी घटना का उद्भेदन के साथ अपराधी पकड़े भी गए हैं। जिससे भागलपुर की आम जनता में भी एक अमन और शांति का भाव इनके कार्यकाल में बना है। इनकी हम सबको हमेशा खलती रहेगी। चेंबर अध्यक्ष अशोक कुमार भिवानीवाला ने कहा कि प्रशासनिक स्तर के किसी पदाधिकारी का इतना सुमधुर स्वभाव और कार्य करने की शैली मैंने किसी और में नहीं देखी है जैसा कि हमारे डीएसपी राजवंश सिंह में है। डीएसपी राजवंश सिंह ने कहा कि भागलपुर तो मेरे जेहन में हमेशा से रहा है। इसकी हर गली मोहल्ले को में बहुत अच्छे से जानता हूं। भागलपुर का हर समाज से हर वर्ग के लोगों से मुझे जितना अपनापन मिला है वह मेरे समूचे जीवन काल याद रहेगा। डीएसपी के रूप में 2 साल 2 महीने का कार्यकाल मुझे हमेशा याद दिलाता रहेगा। क्योंकि मुझे अपने कार्य क्षेत्र में इससे काफी अनुभवी मिला है। इस मौके पर सम्मेलन के संरक्षक दीपक कुमार भूवानीयाँ, महामंत्री अनिल खेतान, हिंदुस्तान क्लब के अध्यक्ष बालमुकुंद गोयनका,  चेंबर के अध्यक्ष अशोक कुमार भिवानीवाला एवं महामंत्री रोहित झुनझुनवाला, श्रवण बाजोरिया, नीरज कोटरीवाल, गिरधर मावंडिया, चाँद झुनझुनवाला, नीलेश कोटरीवाल,  सुशील कोटरीवाल, मनीष बुचासीया आदि उपस्थित थे।

Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति