ग्राम समाचार, भागलपुर। जिले के बबरगंज थाना क्षेत्र सकुर्लाहचक मोहल्ले में गुरुवार को प्रेम प्रसंग में छह बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की गला दबाकर हत्या कर दी। हालांकि पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं हत्याकांड में शामिल महिला का प्रेमी पुलिस की पकड़ से बाहर है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। छह बच्चों की माँ मीना देवी का कृष्णा जट्टा से प्रेम प्रसंग चल रहा था और कई बार प्रेमी के साथ फरार भी हो चुका था। इससे पहले आरोपी महिला अपने पति का सजौर थाना क्षेत्र के चंद्रभानपुर गांव की जमीन और मकान को बेच दिया था और अपने प्रेमी के साथ फरार होकर सारा पैसा प्रेमी को दे दिया था। वापस लौटने के बाद इसको लेकर पति-पत्नी के बीच लगातार विवाद होता था और इस मामले को लेकर मृतक ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ केस सर्ज कराया था। इसी क्रम में बीती देर रात घर मे सोये नन्दकिशोर मण्डल का पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर गला दबाकर हत्या कर दी। मामले की सूचना के बाद बबरगंज थाना पुलिस मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया,वहीं आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया।मामले की जांच को ल। कर एफएसएल की टीम भी पहुँची और मौके से कई सेम्पल को कलेक्ट किया।
प्रेमी के साथ मिलकर गला दबाकर की पति की हत्या, आरोपी पत्नी गिरफ्तार
ग्राम समाचार, भागलपुर। जिले के बबरगंज थाना क्षेत्र सकुर्लाहचक मोहल्ले में गुरुवार को प्रेम प्रसंग में छह बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की गला दबाकर हत्या कर दी। हालांकि पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं हत्याकांड में शामिल महिला का प्रेमी पुलिस की पकड़ से बाहर है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। छह बच्चों की माँ मीना देवी का कृष्णा जट्टा से प्रेम प्रसंग चल रहा था और कई बार प्रेमी के साथ फरार भी हो चुका था। इससे पहले आरोपी महिला अपने पति का सजौर थाना क्षेत्र के चंद्रभानपुर गांव की जमीन और मकान को बेच दिया था और अपने प्रेमी के साथ फरार होकर सारा पैसा प्रेमी को दे दिया था। वापस लौटने के बाद इसको लेकर पति-पत्नी के बीच लगातार विवाद होता था और इस मामले को लेकर मृतक ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ केस सर्ज कराया था। इसी क्रम में बीती देर रात घर मे सोये नन्दकिशोर मण्डल का पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर गला दबाकर हत्या कर दी। मामले की सूचना के बाद बबरगंज थाना पुलिस मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया,वहीं आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया।मामले की जांच को ल। कर एफएसएल की टीम भी पहुँची और मौके से कई सेम्पल को कलेक्ट किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें