लगाया गया स्वास्थ्य जांच शिविर, बिना भेदभाव के हो रहा है भागलपुर के सभी क्षेत्र में स्वास्थ्य जाँच - अर्जित चौबे
ग्राम समाचार, भागलपुर। राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य भाजयुमो सह पूर्व प्रत्याशी भागलपुर विधानसभा अर्जित शाश्वत चौबे नेतृत्व में शुक्रवार को भागलपुर विधानसभा के तिलकामांझी मंडल के मायागंज वार्ड संख्या 27 में मंडल अध्यक्ष पंकज सिंह की अध्यक्षता एवं वार्ड पार्षद उमर चांद के संयोजन में उनके निज आवास पर लबाइक ई डिजिटल द्वारा सैकड़ों लोगों का ब्लड जाँच एवं अन्य जाँच कर टेलीमेडिसिन से पटना ऐम्स के चिकित्सकों से परामर्श और इलाज किया गया। अर्जित ने बताया कि अभी दो लाबाइक मोबाइल लैब द्वारा जांच किया जा रहा है। इस मौके वार्ड पार्षद उमर चाँद ने कहा कि स्वस्थ शरीर से ही स्वस्थ समाज की कल्पना कर सकते हैं। इस कैम्प हेतु अर्जित चौबे को धन्यवाद देते हुए मोहम्मद आजम ने कहा कि अर्जित चौबे का यह पहल भागलपुर विधानसभा की जनता के लिए संजीविनी का काम करेगी। अर्जित ने बताया कि यह कैम्प पिछले 20 दिनों से सहर में घूम घूम कर लोगों का जाँच कर रही है। अभी तक 3454 लोगों का जांच हो चुका है। कल स्वास्थ्य जाँच शिविर नाथनगर में लगेगा। इस मौके पर देव कुमार पांडे, तिलका मांझी मंडल अध्यक्ष पंकज सिंह, वार्ड पार्षद उमर चांद, मुन्ना सिंह, मोहम्मद आजम, रूपेश कुमार, चंदन मिश्रा, अजय पासवान, उमर महबूब अरशद, मोहम्मद सिराज, चंदन ठाकुर, मोहम्मद सरवर आदि उपस्थित हुए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें