विभिन्न मांगों को लेकर राजद का एकदिवसीय धरना, कोरोना काल का स्कूल फीस माफ करें सरकार – चक्रपाणि
ग्राम समाचार, भागलपुर। बिहार राष्ट्रीय जनता दल की ओर से बिहार राजद के प्रदेश महासचिव डॉ चक्रपाणि हिमांशु के कार्यालय श्रीरामपुर अकबरनगर सुलतानगंज में शुक्रवार को निजी स्कूल प्रबंधन द्वारा कोरोना काल के समय स्कूल बंद होने के बावजूद फीस लिए जाने के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया गया। धरना को संबोधित करते हुए राजद प्रदेश महासचिव डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि राजद मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी से मांग करता है कि कोरोना काल का स्कूल फीस माफ किया जाए। जिससे स्कूल में पढ़ रहे छात्र के अभिभावक जो कि कोरोना काल के समय में रोजगार नहीं कर सके उनको राहत मिल सके। श्री हिमांशु ने कहा कि सरकार रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डा, भारत पेट्रोलियम सहित सरकारी संस्था का निजीकरण कर बिहार के साथ-साथ देश के मेधावी छात्रों के साथ छल कर रही है। भारतीय लोक सेवा आयोग के 78 छात्र जिनका मेघा सामान्य कोटि के लायक था वैसे छात्रों को आरक्षण श्रेणी कोटि में डालना अंबेडकर साहब के संविधान को छल करने का काम किया जा रहा है। श्री हिमांशु ने कहा कि कोरोना काल के दौरान प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री राहत कोष में जो आर्थिक मदद के रूप में पैसे आया है। उस पैसे को सार्वजनिक किया जाए। आज तक गरीब परिवार का राशन कार्ड नहीं बन सका है। जल नल योजना पूरा नहीं हुआ है। आज मुख्यमंत्री उद्घाटन करने में व्यस्त हैं। मुख्यमंत्री विकास योजनाओं में भारी लूट मची हुई है। मेघावी छात्रों को नौकरी नहीं मिल रही है। मजदूर को रोजगार नहीं मिल रहा है। कोरोना का ना तो सही से जांच हो रहा है ना ही दवाई की समुचित व्यवस्था है। धरना में पंकज कुमार पंकज, अंजीत कुमार, हर्ष कुमार, सुमन कुमार, बृजेश कुमार हिमांशु, कुणाल कुमार, रूपेश कुमार आदि शामिल थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें