ग्राम समाचार,बौंसी,बांका।
बौसी थाना की पुलिस के द्वारा लगातार शराब माफियाओं पर अंकुश लगाया जा रहा है और इसी क्रम में मंदार पर्वत के समीप तीलारू गांव में छापेमारी कर पुलिस ने करीब 55 लीटर अवैध देशी शराब जप्त किया है।
बौंसी थानाध्यक्ष राजेश कुमार यादव के द्वारा बताया गया कि अवैध शराब के खिलाफ चलाए गए अभियान का एक हिस्सा था, जिसके तहत वहां पुलिस बल को भेजकर उक्त गांव में छापेमारी करवाई गई थी, हालांकि छापेमारी के वक्त पुलिस को आते देख कर शराब माफिया पहले ही भाग गये और किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई। जप्त शराब को पुलिस द्वारा थाना लाया गया है और उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
मदन कुमार झा, प्रखंड संवाददाता, ग्राम समाचार, बौंसी
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें