ग्राम समाचार, बौंसी,बांका। बौसी- हँसडीहा मुख्य मार्ग पर साँझोतरी के पास कालाबाजारी हेतु ट्रक पर ले जाए जा रहे खाद्यान्न को बौसी पुलिस के द्वारा पकड़ लिया गया है। प्राप्त सूचना के अनुसार भागलपुर प्रक्षेत्र से बंगाल नंबर WB 41E 8839 की ट्रक करीब 500 पैकेट चावल लेकर बंगाल जा रही थी। गुरुवार की रात को ट्रक ड्राइवर के द्वारा सांझोतरी मोड़ के पास ट्रक लगाकर बौसी थाना क्षेत्र के सलैया गांव चला गया। बताया जाता है कि इसी बीच अनुमंडलाधिकारी को इसकी सूचना किसी व्यक्ति के द्वारा दे दी गई। जिसके बाद अनुमंडलाधिकारी ने बौसी थानाध्यक्ष राजेश कुमार यादव को निर्देश दिया। उसके बाद बौंसी पुलिस द्वारा ट्रक को जप्त कर लिया गया। उसके बाद आपूर्ति पदाधिकारी उमाशंकर शर्मा के द्वारा ट्रक के त्रिपाल को हटाकर चावल की जांच करवाई । जांच के बाद कालाबाजारी का चावल प्रतीत होने पर ट्रक को जप्त कर लिया गया।
इस संबंध में आपूर्ति पदाधिकारी से बात करने पर बताया गया कि तकरीबन ट्रक पर करीब ढाई सौ क्विंटल अरवा चावल है जो अनुमान से कालाबाजारी का प्रतीत होता है। जांच के बाद ही सही और स्पष्ठ जानकारी मिल पाएगी।
मदन कुमार झा, प्रखंड संवाददाता, ग्राम समाचार, बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें