ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी प्रखंड के सांझोतरी के पास पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक आईसर ट्रैक्टर अवैध बालू अपने कब्जे में ले लिया है। जानकारी के अनुसार सूचना मिलने के बाद बौंसी पुलिस के एसआई सुधीर कुमार सिंह और एएसआई भूषण प्रसाद सिंह ने पुलिस बल के साथ अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जप्त कर ड्राइवर सहित थाना लाया गया।
पूछताछ के दौरान बौंसी थाना अध्यक्ष राजेश कुमार यादव ने बताया कि अवैध बालू लदा ट्रैक्टर बखड्डा घनश्यामपुर निवासी रंजन कुमार मंडल उम्र 35 वर्ष पिता फौदी मंडल का है। जो कि झारखंड के पडैयाहाट थाना जिला गोड्डा का है। उक्त बालू माफिया रंजन मंडल अवैध बालू लेकर शिवनगर झारखंड से सांझोतरी आ रहा था, इसी बीच बौंसी पुलिस ने अवैध बालू और चालक को अपने हिरासत में ले लिया। इस मामले में अवैध उत्खनन और परिवहन को लेकर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। बौसी प्रखंड में आए दिन बालू माफियाओं के द्वारा बालू का अवैध रूप से उत्खनन किया जाता है और मनचाहे कीमत पर बेचा जाता है। मालूम हो की बौंसी प्रखंड क्षेत्र में जहां एक और बालू उठाव पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा हुआ है वहीं बौंसी प्रखंड और आसपास के बालू माफियाओं का इतना मनोबल बढ़ा हुआ है इस कार्य को करने से बाज नहीं आ रहे हैं। एक ओर जहां बौंसी पुलिस के द्वारा आए दिन अवैध बालू लदा ट्रक और ट्रैक्टर जप्त किया जा रहा है वही बौंसी प्रखंड के जगह जगह बालू माफियाओं के द्वारा बालू का उठाव जारी है वही बंधुआ कुरावा थाना अध्यक्ष जितेंद्र कुमार के द्वारा भी छापेमारी में अवैध बालू उत्खनन के मामले में मनियारपुर गांव के दो बालू माफियाओं विक्रम पासवान और उबोध पासवान को हिरासत में ले लिया है।
वही दोनों थानाध्यक्षों ने यह भी बताया कि उत्खनन विभाग को इसकी सूचना दे दी गई है। उत्खनन विभाग के द्वारा ट्रैक्टर और ट्रैक्टर मालिक पर एफआईआर दर्ज किया जाएगा।
मदन कुमार झा, प्रखंड संवाददाता, ग्राम समाचार, बौंसी
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें