ग्राम समाचार,बौंसी,बांका।
बौसी थाना पुलिस के द्वारा एक महिला पॉकेट मार को गिरफ्तार किया गया। बौंसी के थाना प्रभारी राजेश कुमार यादव ने बताया कि कांड संख्या 122/ 19 के मुख्य अभियुक्त कैलाश साह की पत्नी मंजू देवी को बांका थानांतर्गत गांव गुणाकोल से रविवार की रात पुलिस अनुसंधानकर्ता सुधीर सिंह के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है और सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
ज्ञात हो,कि इस महिला के द्वारा 25 मई को यूको बैंक,बौंसी सामान्य शाखा से असनाहा पंचायत के मुखिया भरत मंडल के रुपए से भरे बैग को ब्लेड से काट कर 40 हजार रुपये लेकर फरार हो गई थी। उस कांड के बाद से ही बौंसी पुलिस को उक्त महिला की तलाश थी।
मदन कुमार झा, प्रखंड संवाददाता, ग्राम समाचार, बौंसी
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें