ग्राम समाचार दुमका: प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्ञानेन्द्र कुमार ने मंगलवार के अपराह्न में शौचालय निर्माण कार्य के प्रगति को लेकर पंचायत सचिव, कनीय अभियंता, मुखिया एवं महिला स्वयं सहायता समूह, के साथ बैठक किया है। बैठक में मा दुर्गा स्वयं सहायता समूह महेशबाथान एवं बजरंग स्वयं सहायता समूह आसनबनी के सदस्य मौजूद थे। जानकारी के अनुसार यहा प्रखंड के 17 ग्राम पंचायत के 204 गांव में तीन हजार छह सौ 85 शौचालय निर्माण का लक्ष्य है। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने 31 जुलाई तक निर्माण कार्य पूर्ण करने के लिये महिला स्वयं सहायता समूह एवं पंचायत सचिव को आदेश दिये थे। समीक्षा बैठक में सुखजोड़ा पंचायत के सुखजोड़ा,एवं नोरंगी गांव में कार्य पूर्ण करने की अवधि पूर्ण होने के बाद अब तक महिला स्वयं सहायता समूह के द्बारा एक भी शौचालय निर्माण शुरू नहीं करने का मामला प्रकाश में आया है। यहां शौचालय निर्माण हेतु महिला स्वयं सहायता समूह गोबिन्दपुर को जिम्मा दिया है, बैठक में उस समूह के सदस्य नदारद थे।समीक्षा में प्रखंड छेत्र में तीन सौ शौचालय निर्माण का कार्य शुरू नहीं होने की मामला प्रकाश में आया हैं। बीडीओ ने 31 अगस्त तक एक सौ पचास शौचालय का निर्माण पूरा करने के लिये पंचायत सचिब को समूह के साथ मिलकर पूरा करने का आदेश दिया हैं। बृन्दाबानी पंचायत में 172 शौचालय निर्माण के लक्ष्य के विरुद्ध दस शौचालय का निर्माण का कार्य शुरू हुई हैं।बैठक में प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी अशोक अग्रबाल, कनीय अभियंता सोमनाथ दत्त पंचायत सचिव एमानुएल सोरेन, देबश सिंह, दीनबंधु पाल, संजीब हेम्ब्रम, मौजूद थे । उधर गोबिन्दपुर पंचायत के जल सहिया अमेना बीबी के साथ एक दर्जन ग्रामीणों ने बीडीओ से मिलकर शौचालय निर्माण कार्य के महिला स्वयं सहायता समूह के नाम पर यहां एक बिचौलीया के द्बारा काम शुरू करने का बिरोध किया हैं। ग्रामीणों के अनुसार गोबिन्दपुर गांव के बिचौलीया दीपक माझी ने,जल एबं स्वच्छता समिति ,दुमका प्रमंडल के अधीन फर्जी समूह बनाकर शौचालय निर्माण का काम करता हैं । बीडीओ ने पंचायत सचिब संजीब हेम्ब्रम को जांच कर नियमानुसार कार्य पूर्ण कराने का आदेश दिया है।
गौतम चटर्जी ग्राम समाचार रानीश्वर (दुमका)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें