![]() |
ज्ञान विज्ञान समिति की बैठक में उपस्थित गणमान्य |
ग्राम समाचार,दुमका। भारत सेबाश्रम संघ दुमका शाखा के रानीश्वर स्थित आश्रम में शुक्रवार ज्ञान विज्ञान समिति के जिला स्तरीय बैठक हुई । समिति के जिला सचिव प्रेम मोहली के अध्यक्षता में हुई बैठक में समिति के केंद्रीय महासचिव काशीनाथ चटर्जी ने शिरकत किये है । महासचिव श्री चटर्जी ने जिला समिति के प्रमंडलिय संस्थापक गौतम चटर्जी को अंग बस्त्र भेंट कर सम्मानित किया हैं ।बैठक में प्राथमिक शिक्षा, महिला शकक्तिकरण,मनरेगा के सामाजिक अंकेक्षण, प्रबासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने के साथ साक्षर भारत मिशन के लोक शिक्षा केन्द्र के प्रेरको का बकाया मानदेय भुगतान को लेकर चर्चा हुई ।बैठक में श्री चटर्जी ने बताया हैं कि आज भी सम्पूर्ण साक्षरता अभियान चलाना आबश्यक हैं।बैठक ने नये शिक्षा नीति के तहत मातृभाषा में प्रारंभिक शिक्षा नीति लागू करने का स्वागत किया हैं ।बैठक में नए शिक्षा नीति को लेकर संबाद आयोजित करने का निर्णय लिया हैं, साथ ही शिक्षा को राज्य सरकार के साथ समन्वय स्थापित करने पर बल दिया हैं । अलचिकि लिपि के माध्यम से संताली भाषा मे प्रारंभिक शिक्षा चालू करने पर बल दिया हैं ।बैठक में बेरोनिका टुडू,संजीत भंडारी , पूजा कुमारी, मोनिका मरांडी सुनीता सोरेन, सुनिलाल मरांडी, जीबन नंदी,मारिया टेरेसा मुर्मू, रबीन्द्र मुर्मू, प्रकाश राणा, मेरी मगदलिना किस्कु, पबन कुमार पाल, मौजूद थे।
गौतम चटर्जी, ग्राम समाचार रानीश्वर (दुमका)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें