ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- आज दिनांक 28.08.2020 को समाहरणालय स्थित अपने कक्ष में उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजस्व विभाग की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। उपायुक्त के द्वारा बैठक में अंचलाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा, भू अर्जन पदाधिकारी, अधिकारियों को एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि लगान वसूली, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, ग्राम प्रधान, नीलाम पत्रवाद संबंधित विषयों पर विशेष ध्यान दिए जाएं।*
उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के अंतर्गत अब तक जितने किसानों को इस योजना का लाभ प्राप्त हो रहा है वैसे किसानों का निबंधन की जांच संबंधित विभाग द्वारा किए जाए। महोदय के द्वारा सभी प्रखंडों के अंचलाधिकारी को निर्देश दिए गए कि विशेष अभियान चलाकर सभी लंबित आवेदनों का निष्पादन जल्द से जल्द करें। साथ ही भुगतान हेतु प्राप्त आवेदनों से संबंधित डेटा का सत्यापन कर प्रतिवेदन भेजे जाएं। समीक्षा के क्रम में महोदय के द्वारा पाया गया कि अभी भी बहुत सारे प्रधानी ग्राम में ग्राम प्रधान का पद रिक्त है विभागीय आदेश के आलोक में ऐसे पदों पर चयन अभिलंब किए जाएं साथ ही मानदेय मद में प्राप्त राशि का भुगतान करना सुनिश्चित करते हुए प्रतिमाह प्रतिवेदन भेजे जाएं। उपायुक्त के द्वारा सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिए गए उनके क्षेत्र अंतर्गत निर्माणाधीन, तहसील, कचहरी सह हल्का कर्मचारी आवास का गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित कराएं। निर्माण में अगर इसी प्रकार की भूमि विवाद हो तो तत्काल उसका निष्पादन कर कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को सूचित किए जाएं।
मौके पर अपर समाहर्ता रंजीत कुमार लाल, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा संजय पीएम कुजूर, अनुमंडल पदाधिकारी महागामा हरिवंश पंडित, नजारत उप समाहर्ता मनोज कुमार, जिला खनन पदाधिकारी मेघलाल टुडू, जिला मतस्य पदाधिकारी ,जिला कृषि पदाधिकारी ,अंचलाधिकारी गोड्डा, सुंदरपहाड़ी, बोआरीजोर, महागामा, ठाकुरगंगटी, एवं अन्य पदाधिकारीगण आंनलाइन मौजूद थे।
====================
*#TeamPRD(Godda)*
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें