ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- बुधवार दिनांक 26-08-2020 को पथरगामा प्रखंड कार्यालय में उपविकास आयुक्त गोड्डा अंजलि यादव के द्वारा ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं यथा मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, 15वें वित्त आयोग निधि के साथ-साथ स्वच्छ भारत मिशन के प्रगति की पंचायत वार समीक्षा की गई।
उप विकास आयुक्त के द्वारा मनरेगा अंतर्गत वर्षा जल संरक्षण हेतु क्रियान्वित की जाने वाली योजना Rain Water Harvesting स्ट्रक्चर, सोकपिट निर्माण, TCB एवं FB निर्माण, कंपोस्ट पिट निर्माण के साथ-साथ बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत लगाए जा रहे हैं आम वृक्षारोपण की पंचायत बार समीक्षा की गई।उप विकास आयुक्त के द्वारा सभी पंचायत के सरकारी भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर एवं सभी चापाकल के पास सोकपिट बनाने हेतु तुरंत योजनाओं के स्वीकृति कराकर प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया पूर्व से लंबित चले आ रहे आंगनबाड़ी केंद्रों को 15 सितंबर तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया साथ ही गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत अपूर्ण योजनाओं का आकलन कर यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत पूर्व के वर्षों के सभी लंबित आवासों को व्यक्तिगत ध्यान देकर पूर्ण कराने का निर्देश सभी पंचायत सचिव को दिया गया । पूर्व के वर्षों के कई आवास जिसमें लाभुक द्वारा योजना पूर्ण करने में ध्यान नहीं दिया जा रहा है को विशेष तौर पर प्रखंड समन्वयक को स्वयं जाकर पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया । प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत वर्ष 2020-21 के लिए सभी निम्बन्धित आवासों का यथाशीघ्र Geotag करते हुए प्रथम किस्त राशि विमुक्ति करने का आदेश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया।
स्वच्छ भारत अभियान के तहत नियत समय पर सभी शौचालय को पूर्ण करने का निर्देश सभी पंचायतों को दिया गया।
उप विकास आयुक्त द्वारा सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को कड़ी चेतावनी दी गई कि वे अपने कार्यों के प्रति सजग रहें । किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं गलत किए जाने की स्थिति में उनके ऊपर विभागीय कार्रवाई के साथ-साथ कठोर कार्रवाई भी की जाएगी ।साथ ही जिन पंचायत सचिव के द्वारा कार्यों में रुचि नहीं ली जा रही है उनके मासिक वेतन पर रोक लगाने का निर्देश दिए गए ।*
बैठक के बाद उप विकास आयुक्त के द्वारा प्रखंड पथरगामा के थाना परिसर में बने सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निरीक्षण एवं उद्घाटन किया गया पानी की सुविधा के लिए पंचायत के मुखिया एवं पीएचईडी के जेई को निर्देश दिया गया
लखन पहाड़ी पंचायत के पंचायत भवन में स्थित सामुदायिक स्वच्छता परिसरएवं रेन वाटर हार्वेस्टिंग का भी निरीक्षण किया गया कार्य की गुणवत्ता को देखते हुए पंचायत सचिव को उसमें सुधार लाने का निर्देश दिया गया इसके उपरांत आम बागवानी स्थल का भी निरीक्षण किया गया जिसमें उपस्थित मजदूरों से बातचीत की गई जॉब कार्ड के बारे में पूछताछ की गई एवं ऑनलाइन रिकॉर्ड चेक किया गया।पंचायत सचिव के कार्यों में लापरवाही हेतु फटकार लगाई गई।
बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी पथरगामा,डीआरडीए से परियोजना पदाधिकारी, प्रधानमंत्री आवास योजना के जिला समन्वयक, मनरेगा के एमआईएस नोडल ऑफिसर, एवम प्रखंड के कनीय अभियंता, पंचायत सचिव आदि मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें