ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया प्रखंड के ब्लॉक परिसर और सुदूर श्रीरामपुर में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कैम्प लगाकर कोविड 19 का सैम्पल संग्रहित किया गया । इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाकुड़िया के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवल कुमार की देखरेख में 150 से अधिक लोगों का सैम्पल लिया गया । मौके पर मेडिकल टीम के लैब टेक्नोलॉजिस्ट अलख निरंजन कुमार सी एच ओ बिनोद ढाका ने पी पी ई किट पहनकर सभी चिन्हित लोगों का सैम्पल लिया गया । इनमें ब्लॉक परिसर के कर्मी और सुदूर श्रीरामपुर आसपास के मजदूर , दुकानदार, किसान सहित आस पास के गांवों के ग्रामीण भी शामिल थे जिनका सैम्पल लिया गया । सभी स्वाब सैम्पल को पीएमसीएच धनबाद भेजा जायेगा । इस दौरान सबों को अनावश्यक घर से बाहर नही निकलने , जरूरी कार्यवश बाहर निकलने पर से हाथ बार बार धोने एवं सेनेटाइजर का प्रयोग करने का निर्देश भी दिया गया । मौके पर डॉ नवल कुमार , डॉ मंनजर आलम, दीपक कुमार गुप्ता, एमपीडब्ल्यू रविंद्र मुर्मू, एमपीडब्ल्यू अंकित हेम्ब्रम ,एमपीडब्ल्यू शिवराम किस्कु,एमपीडब्ल्यू नुरआलम सेख अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।
ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें