ग्राम समाचार, पाकुड़। जिले में कोविड-19 के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए जिले भर में अधिक संख्या में जांचें की जा रही हैं। इसी अभियान के तहत शुक्रवार को महेशपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर, अंबेडकर चौक एवं पोडरा, जियापानी, कदमगाछी गांवो में काफी संख्या में लोगों की जांच की गई। जांच टीम ने प्रखंड मुख्यालय परिसर व अंबेडकर चौक में रैपिड ऐंटीजेंट किट से जांच की गई। वही पोडरा, जियापानी, कदमगाछी गांव में टुनेट एवं आरटीपीसीआर से 400 लोगों का सैम्पल लिया गया। मौके पर सीओ रितेश जयसवाल, सीआई देवकांत सिंह सहित स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें