ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर अनुमंडल पदाधिकारी सह दण्डाधिकारी के आदेश पर स्थानीय प्रशासन ने शुक्रवार को प्रखंड के मधुपुर गांव निवासी विजय लाला को 7 कट्ठा जमीन दखल दिलाने का कार्य किया गया। इस जमीन पर गांव के ही जगदीश यादव का कब्जा था। जहां प्रतिनियुक्त महेशपुर प्रभारी दण्डाधिकारी सह सीओ रितेश जयसवाल, सीआई देवकांत सिंह, महेशपुर थाना प्रभारी दिनेश प्रसाद चौरसिया, जेएसआई सुरेश सिंह व महिला व पुरुष सशस्त्र बल के साथ जमीन खाली कराने पहुंचे। उसके बाद दखल दिलाने का कार्य किया गया। सीओ ने बताया कि महेशपुर अंचल के मधुपुर मौजा में कुल 13 कट्टा जमीन पर 7 कट्ठा जमीन को लेकर विजय लाला और जगदीश यादव के बीच विवाद चल रहा था। उक्त जमीन मौजा मधुपुर के जमावन्दी संख्या 3, दाग संख्या 65 कुल रकवा 7 कट्टा विजय लाला के अधिकार में था। जिसमें विपक्ष के जगदीश यादव ने जबरन कब्जा किया हुआ था। उसी 7 कट्ठा जमीन से आज अवैध कब्जा से मुक्त कराकर जमीन के दखल दिलानी का कार्य किया गया।
ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें