ग्राम समाचार,पाकुड़। महेशपुर शुक्रवार को लेकर प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित सभागार भवन में प्रखंड विकास पदाधिकारी उमेश मंडल ने पीएम आवास योजना को लेकर कनीय अभियंता तथा पंचायत स्वयंसेवकों के साथ समीक्षा बैठक किया। उक्त बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने वर्ष 2020-21 के पीएम आवास योजना के निर्धारित लक्ष्य का शत प्रतिशत निबंधन तथा स्वीकृत कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही वर्ष 2016 से 2019 तक के सभी लंबित प्रधानमंत्री आवासों को 31 अगस्त तक पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया है। बैठक में बीडीओ, के आलावे कनीय अभियंता व पंचायत स्वयंसेवक मौजूद थे।
ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें