ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया थाना परिसर में बृहस्पतिवार को मोहर्रम के मद्देनजर शांति समिति की बैठक का आयोजन विधायक प्रतिनिधि इमानुएल मुर्मू की अध्यक्षता में आयोजित की गई । मौके पर प्रखंड के सभी समुदायों के गण्य मान्य लोग उपस्थित थे । इस दौरान श्री मुर्मू एवं थाना प्रभारी मदन कुमार ने उपस्थित लोगों से कोरोना महामारी के संक्रमण को देखते हुए मोहर्रम का पर्व घर पर ही शांति एवं सौहार्द के साथ मनाने की अपील की । कोरोना के प्रकोप को देखते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए सभा को शारीरिक दूरी बनाए रखने साथ ही करना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर मोहर्रम में इस बार अखाड़ा एवं ताजिया जुलूस नहीं निकालने का निर्देश दिया गया। , घरों में ही सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मुहर्रम मनाने का निर्देश दिया गया । लोगों से कोरोना को लेकर जारी सरकार के गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश दिया गया । पदाधिकारियों ने कहा कि ऐसा कोई कार्य न करें जिससे सरकार के दिशानिर्देशों का उलंघन हो । मौके पर मु इस्लाम अंसारी , लाल मुहम्मद अंसारी , अब्दुल बनीज ,खुर्शीद, कुर्बान मियां सहित अन्य गण्य मान्य ब्यक्ति उपस्थित थे।
ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें