ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया प्रखंड क्षेत्र के मंगलाबांध गांव में फील्ड कोऑर्डिनेटर पाकुड़ के कंचन कुमार मंडल द्वारा गांव गांव में भ्रमण कर लोगों को काम दिया जा रहा है । क्षेत्र भ्रमण के दौरान फील्ड कोऑर्डिनेटर कंचन मंडल ने बताया कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा में सभी मजदूरों को शत प्रतिशत रोजगार दिलाने में प्रयासरत है इसी क्रम में सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री माननीय आलमगीर आलम के पहल से विभाग ने शत प्रतिशत वास्तविक मजदूर को मनरेगा की कार्यो से जोड़ने के लिए सोशल ऑडिट यूनिट के माध्यम से काम मांगो काम पाओ अभियान की शुरूआत की है। इस अभियान के तहत सोशल ऑडिट यूनिट के सदस्य एवं मजदूर मंच के सदस्यों द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में घर घर जाकर मनरेगा योजनाओं की जानकारी मजदूरों से साझा कर सीधे उनसे काम की मांग की आवेदन प्राप्त कर रहे हैं तथा email/WhatsApp के माध्यम से काम की मांग का आवेदन प्रखंड एवं जिला कार्यालय को भेजी जा रही है।सरकार के इस प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मजदूरों को वक्त पर रोजगार मिलने के साथ साथ परिसंपत्तियों का निर्माण भी हो रहे है।जिले में अब तक इस अभियान के दौरान 11674 मजदूरों ने काम की मांग की है।
ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें