ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर अंचलाधिकारी रितेश जयसवाल, थाना प्रभारी दिनेश प्रसाद चौरसिया, पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र रविदास ने अलग-अलग जगह में अवैध रूप से बालू उठाव कर परिवहन करने के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाकर पांच ट्रैक्टर को जब्त किया है। जब्त ट्रैक्टर को थाना परिसर में रखा गया है। जब्त ट्रैक्टर की सूचना को लेकर पुलिस निरीक्षक ने बताया कि मंगलवार देर रात थाना क्षेत्र के तेलियापोखर के पास बालू लदे एक ट्रैक्टर तथा दुबराजपुर गांव के पास एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। दोनों ट्रैक्टर को महेशपुर थाना परिसर में रखा गया है। वही थाना प्रभारी दिनेश प्रसाद चौरसिया ने बताया कि थाना क्षेत्र के चांडालमारा गांव के समीप छापेमारी कर तीन ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि जब्त ट्रैक्टर की सूचना जिला खनन पदाधिकारी को दे दी गई है। उनके आदेश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें