ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर मुहर्रम पर्व शांतिपूर्वक मनाने को लेकर बृहस्पतिवार को महेशपुर थाना व रद्दीपुर ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक बुलाई गई। महेशपुर शांति समिति बैठक की अध्यक्षता एसडीपीओ शशि प्रकाश ने किया। उक्त बैठक में सीओ रितेश जायसवाल, थाना प्रभारी दिनेश प्रसाद चौरसिया मुख्य रूप से उपस्थित थे। उधर रद्दीपुर ओपी प्रभारी शंभु शरण सहाय, जेएसआई रोशन कुमार सिंह, शिवनंदन कुमार उपस्थित थे। महेशपुर थाने में बैठक को संबोधित करते हुए एसडीपीओ श्री शशि ने कहा कि मुहर्रम पर्व पर ताजिया एवं जुलूस नहीं निकाला जाएगा। उन्होंने मुस्लिम समुदाय से कोविड-19 को लेकर सरकार द्वारा गाइडलाइन का पालन करते हुए घर में ही शांतिपूर्वक तरीके से मुहर्रम का पर्व मनाने की अपील की गयी। मौके पर महेशपुर थाने के जेएसआई ब्रज किशोर सिंह, एएसआई अनिल सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक प्रशिक्षु टिंकू रजक, पुनीत गौतम सहित उप प्रमुख नरेन साह, अनारुद्दीन मियां, नसीम अहमद, सेंटू शेख, मुखिया मरियम मरांडी, मेरीला किस्कू, सनाउल शेख, गाजी मोल्ला, सेंटू शेख समेत अन्य लोग मौजूद थे।
ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें