ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर प्रखंड कार्यालय भवन के सभागार में प्रखंड स्तरीय चाइल्ड लाइन एडवाइजरी बोर्ड की बैठक शुक्रवार को आयोजित किया गया। बोर्ड के पदेन अध्यक्ष सह बीडीओ उमेश मंडल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। बैठक में मुख्य रूप से सीओ रितेश जायसवाल मौजूद थे। बैठक में बीडीओ के द्वारा सदस्यों को चाइल्ड लाइन की सेवा व एजेंडा के संबंध में विस्तृत जानकारी मुहैया कराया गया। कोरोना वायरल को देखते हुए सभी को जागरूक करने का निर्णय लिया गया। साथ ही बच्चों के शोषण, अकेला व बीमार एवं भटके हुए बच्चा मिलने, बेसहारा बच्चों जैसी विभिन्न स्थितियों से निबटने में विशेष सहयोग प्रदान करने की अपील उपस्थित बोर्ड के सदस्यों से की गयी। सीओ रितेश जायसवाल ने बताया कि सभी विभागों बच्चों से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराते हुए जागरूकता फैलाने में सहयोग सुनिश्चित किये जाने को कहा गया है। ताकि किसी भी बच्चे के बाल अधिकार के साथ खिलवाड़ नहीं हो सके। संस्था द्वारा प्राप्त व हस्तक्षेप की सूचना थाने में पंजीकरण, रोगी कल्याण समिति में चाइल्ड लाइन की सदस्यता सुनिश्चित करने, थानाध्यक्ष द्वारा सभी चौकीदारों को कार्यक्रम से अवगत कराने संबंधी मुद्दों पर चर्चा की गयी। मुसीबत में पड़े बच्चों की मदद हेतु चाइल्ड लाइन के टॉल फ्री नम्बर 1098 पर डायल करने की अपील नागरिकों से की गयी। बैठक में जिला समन्वयक मुकेश बारीक, उप प्रमुख नरेन साह, बीपीआरओ प्रसेनजित मंडल, अनिरुद्ध सरकार, राजीव रंजन, सुष्मिता साहा, शिवेश बख्शी, विकास माल, उज्जवल सरकार, प्रकाश चंद्र घोष, सलमान मुर्मू, मिनोति साहा, नूरजहां बेगम, सरला सोरेन समेत अन्य उपस्थित थे।
ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें