ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर बुधवार को पाकुड़िया प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में सुबह से ही रह रह कर बारिश हो रहा है। जिससे एक और किसानों के आंखों में खुशी झलक रही है। तो दूसरी ओर सरकारी कर्मी को हस्पताल इत्यादि सरकारी स्थानों में जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पूरे दिन आसमान में काले बादल छाए रहे। इधर प्रखंड के खजूरदंगाल ,दुरगापुर, सागवरिया, गोविंदपुर, समेत कई दूरदराज के पहाड़ी इलाकों में बसे कई गांव के ग्रामीण पठारी भूमि पर खेती करने के खेत की ओर जाते दिखे, साथ ही प्रखंड के निचले हिस्से बोन्नोगराम राधानगर समेत अन्य गांव में स्वर्णा धान की रोपाई के बाद उर्वरक खाद का छिड़काव का कार्य प्रारंभ हो गया है, जिस की कटाई दुर्गा पूजा के बाद से प्रारंभ हो जाती है । प्रखंड के कई किसानों का कहना है की लगभग 10 वर्षों के बाद ऐसी घनघोर बारिश देखने को मिल रही है। जिससे प्रखंड के निचले हिस्से के साथ साथ ऊपरी हिस्सों में भी अच्छी खेती की आशंका जताई जा रही है।
ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें