ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पाकुड़िया हनुमान मंदिर परिसर में बुधवार को ब्याहुत कलवार समाज के अराध्यदेव एवं कुलदेवता भगवान बलभद्र जी का जन्मोत्सव निष्ठापूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर यहाँ ब्याहुत कलवार परिवार संघ द्वारा बलभद्र भगवान की प्रतिमा प्रतिष्ठापित कर वैदिक रीति रिवाज से पूजा अर्चना की गयी । पूजन अनुष्ठान यजमान प्रमोद कुमार भगत व उनकी धर्मपत्नी तथा पुरोहित अरुण कुमार झा ने मास्क पहनकर एवं शारीरिक दूरी का पालन करते हुए सम्पन्न किया । पूजन के बाद आरती वंदना कर कुलदेवता को नमन किया गया । इसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया । अनुष्ठान को सफल बनाने में स्थानीय व्याहुत कलवार समिति के अध्यक्ष शिवशंकर भगत,सचिव सुनील भगत,प्रमोद भगत, शम्भू भगत,लक्ष्मी नारायण भगत,गोपाल भगत,रामजी भगत,सुबोध भगत,अमर भगत ,शुकु भगत आदि ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें