ग्राम समाचार, पथरगामाः- शनिवार सुबह 5:00 बजे पथरगामा-महागामा मुख्य पथ एनएच 133 पर पथरगामा-महागामा सीमा पर स्थित दाढ़ी घाट चौक पर बजरंगबली मंदिर के सामने सड़क पर बने गड्ढे में गोड्डा से महागामा की तरफ जा रही एल पी ट्रक के फंस जाने से 4:30 घंटा तक आवागमन पूरी तरह से ठप्प हो गया।ट्रक के फंस जाने से सड़क के दोनों तरफ वाहनों का तांता लग गया।लोग काफी परेशान हो गए।बाद में जाम में फंसे लोगों ने एकजुट होकर ट्रक को गड्ढा से निकालकर साइड किया।तब कहीं जाकर 9:30 बजे आवागमन सुचारू हो सका।बताते चलें कि पूरी तरह से जर्जर गोड्डा-पीरपैंती मुख्य सड़क अब अपना विभत्स चेहरा दिखाने लगी है।मालूम हो कि मरम्मत का बाट जोह रहा गोड्डा पिरपैती राष्ट्रीय उच्च पथ 133 लॉकडाउन के पहले से ही इस कदर जर्जर हो गया है कि आवागमन करने वाले लोग समझ ही नहीं पाते हैं कि सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क? कहीं-कहीं सड़क 5 से 6 फीट तक उखड़ गया है तो कहीं कहीं 2 से 3 फीट तक गड्ढा हो गया है।ऐसे में लोग जान हथेली पर लेकर आवागमन कर रहे हैं।
-:अमन राज, पथरगामा:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें