ग्राम समाचार, पथरगामाः- प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रविंद्र कुमार पासवान के निर्देशानुसार डॉक्टर रोहित रंजन ने रजौन कला में कैंप लगाकर 76 ग्रामीणों के स्वाब का कलेक्शन किया।मिली जानकारी के अनुसार आरटीपीसीआर किट के द्वारा 51 स्वाब का नमूना संग्रहित किया गया तथा एंटीजन किट से 25 लोगों के स्वाब का नमूना संग्रहित किया गया।डॉक्टर रोहित रंजन के चिकित्सा दल में लेबोरेटरी टेक्नीशियन मंटू दास, सीएचओ अलीशा, मल्टी परपस वर्कर राजीव, शंभू, प्रशांत, वसीम राही शामिल थे।
-:अमन राज, पथरगामा:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें