ग्राम समाचार, पथरगामाः- प्रखंड में रोजाना हो रहे स्वाब सैंपल कलेक्शन के अगली कड़ी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रविंद्र कुमार पासवान के निर्देशानुसार शनिवार को डॉक्टर रोहित रंजन के देखरेख में घाट कोरका में स्वास्थ्य शिविर लगाकर आरटीपीसीआर द्वारा कोविड-19 का टेस्ट करते हुए कुल 82 लोगों के स्वाब का नमूना संग्रहित किया गया।कलेक्ट किए गए स्वाब के नमूने को जांच हेतु प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के निगरानी में पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज और अस्पताल धनबाद भेजा गया।जांच दल में डॉ रोहित रंजन के अलावे लेबोरेटरी टेक्नीशियन विनीता हेंब्रम, सीएचओ अलीशा, एमपीडब्ल्यू शंभू, राजीव और प्रशांत आदि स्वास्थ्य कर्मी शामिल थे।
-:अमन राज, पथरगामा:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें