ग्राम समाचार, पथरगामाः- बुधवार को अंचलाधिकारी पथरगामा राजू कमल के निर्देश पर अंचल नाजिर शशांक शेखर ने आईआरबी के जवान तथा गृह रक्षा वाहिनी के जवानों के सहयोग से पथरगामा महागामा मुख्य पथ पर दाढ़ी घाट के सुंदर नदी के ऊपर जख बाबा स्थान के पास मास्क जांच अभियान चलाया।बगैर मास्क के आवाजाही कर रहे राहगीरों को रोक कर कोरोनावायरस की भयावहता की जानकारी देते हुए इससे बचने हेतु मास्क पहने जाने की अहमियत को बताते हुए मास्क पहने की अपील की गई।जांच के दौरान दो दोपहिया वाहन चालक से मासिक नहीं पहनने के कारण ₹100 का जुर्माना करते हुए एनआर चालान काटा गया।
-:अमन राज, पथरगामा:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें