रेवाड़ी, 27 अगस्त।* जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 39614 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 3273 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 2780 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक 21 मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 472 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 35830 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 511 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।
जिलाभर में 28 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 472 एक्टिव केस हैं, इनमें 23 विभिन्न अस्पतालों में व 32 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 417 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं।
सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार वीरवार को जिले से संबंधित 75 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 48 रेवाड़ी शहर, 6 बावल, 5 खोल, 3-3 धारूहेड़ा व गुगोढ़, दो गोलियाका, तथा एक-एक केस बालधन कलां, जैतड़ावास, जोनावास, करनावास, प्रहलादपुर, आसलवास, पाल्हावास, शेखपुर शिकारपुर से संबंधित हैं। वीरवार को जिले से संबंधित 30 कॉविड पॉजिटिव नागरिक ठीक हुए हैं, जिनमें से 7 रेवाड़ी शहर, 5 बावल, 4 सीहा, दो-दो रूध, धारूहेड़ा, धवाना व कोसली तथा एक-एक बिलासपुर, जाडऱा, चिरहाड़ा, भोतवास अहीर, रोझूवास व लूलाअहीर से संबंधित हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें