आज की बैठक में उपायुक्त श्री कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना के दिन ब दिन बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने दिशा निर्देश दिये हैं जिसका अनुपालन अनिवार्य है।उन्होंने बताया कि मुहर्रम के अवसर पर अस्त्र शस्त्र प्रदर्शन, ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग नहीं करने के साथ साथ सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ भाड़ पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।बैठक मे उपस्थित मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों व बुद्धिजीवियों ने सर्वसम्मति से मुहर्रम के अवसर पर ताजिया एवं जुलूस नही निकालने का निर्णय लिया।
आज की बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिले के सभी थाना प्रभारियों,अंचल अधिकारियों, को अपने-अपने क्षेत्रों में शांति समिति की बैठक आयोजित कर आमजनों को कोरोना संक्रमण के दुष्प्रभाव से सचेत कराने के साथ -साथ क्षेत्र भ्रमण कर असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखने का निदेश दिया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें