Bhagalpur News:विभिन्न थाना क्षेत्र से 06 शराब तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद
ग्राम समाचार, भागलपुर। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से पुलिस ने देशी विदेशी शराब के साथ 06 शराब तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए गुरुवार को एसएसपी आशीष भारती ने दी और बताया कि गोराडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत गुप्त सुचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गोराडीह पुलिस ने क़ासिमपुर में एक टेम्पु से विदेशी शराब रायल स्टैग 375 एमएल का 48 बोतल, इमपेरीयल ब्लू 375 एमएल का 48 बोतल, मैकड़ाउवल न०-01 375 एमएल का 21 बोतल, ब्लेंडर प्राइड 375 एमएल का 08 बोतल एवं 750 एमएल का 05 बोतल, इमपेरीयल ब्लू 750 एमएल का 11 बोतल एवं रायल स्टैग 750 एमएल का 18 बोतल कुल 159 बोतल में कुल 72.375 लीटर शराब के साथ चालक चंदन पासवान पिता- फोटल पासवान ग्राम- धोरैया जिला- बाँका को गिरफ़्तार किया गया। अग्रिम करवाई की जा रही है। वहीं शिवनारायणपुर थाना अंतर्गत हीरा लाल पिता- स्वर्गीय तेजनारायण ऋषि ग्राम- बाबुटोला थाना- एकचारी जिला- भागलपुर को 10 लीटर देशी महुआ शराब के साथ गिरफ़्तार किया गया। जिसके संदर्भ में शिवनारायणपुर थाना बिहार मध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया। वहीं सबौर थाना अंतर्गत बिहार मध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के अभियुक्त राहुल कुमार पिता-राजेश चौधरी ग्राम- नबटोलिया थाना- हबीबपुर, रणधीर कुमार पिता- विजय सिंह ग्राम- दिग्घी थाना- मधुसूदनपुर, अजित कुमार उर्फ़ विक्की पिता- अनिरुद्ध प्रसाद सिंह ग्राम- दिग्घी थाना- मधुसुदनपुर एवं ऋषि कुमार रंजन पिता- जयप्रकाश मंडल ग्राम- चौउदी थाना- मधुसूदनपुर सभी जिला- भागलपुर को एक कार, एक बिना नम्बर का ब्लू रंग का अपाचे मोटरसाइकल, पाँच मोबाइल, 10,000 नगद एवं विदेशी शराब इमपेरियल ब्लू 750 एमएल के 54 बोतल के साथ गिरफ़्तार किया गया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें