Bhagalpur News:सात शराब तस्करों के साथ एक ट्रक विदेशी शराब जप्त, प. बंगाल निर्मित विदेशी शराब की 14,076 बोतलें बरामद


ग्राम समाचार, भागलपुर। भागलपुर एसएसपी आशीष भारती ने रविवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना अंतर्गत गोपालपुर गाँव के पास से पुलिस ने छापामारी कर अवैध शराब लदा 12 चक्का ट्रक के साथ 07 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी ने बताया कि आगामी विधान सभा चुनाव और पर्व-त्योहारों को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने एवं राज्य में लागू पूर्ण शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन कराने हेतु जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं थानाध्यक्षों को शराबबंदी एवं सघन वाहन चेकिंग अभियान हेतु निर्देशित किया गया। उक्त आदेश के आलोक में सभी थानाध्यक्षों के द्वारा अपने-अपने थानाक्षेत्र में शराब तस्करों के विरूद्ध सघन छापामारी अभियान को क्रियान्वित करते हुए लागातार कार्रवाई की जा रही है। एसएसपी ने बताया कि इसी क्रम में यह गुप्त सूचना मिली की शराब एक बड़ी खेप शराब तस्करों के द्वारा भागलपुर जिला के औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना अंतर्गत गोपालपुर गाँव के समीप अनलोड कर छोटी वाहन से कहीं छीपाने एवं थोक बेचने हेतु लाया जा रहा है। आवश्यक कार्रवाई एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु सहायक पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। उक्त टीम में थानाध्यक्ष औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना, ओ.पी. प्रभारी जोगसर, डी.आई.यू. प्रभारी एवं कर्मी एवं चीता दल को शामिल किया गया। गठित छापामारी दल के द्वारा सूचना संकलित कर तकनीकी आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना अंतर्गत गोपालपुर गाँव के पास छापामारी कर अवैध शराब लदा 12 चक्का ट्रक बीआर50जी-7968 को विधिवत जप्त किया गया तथा ट्रक चालक सहित स्कॉर्पियो से स्कॉर्ट कर रहे कुल सात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। आसूचना संकलन एवं छापामारी दल के सभी पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों को वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुरस्कृत किया जा रहा है। पुलिस ने छापामारी के क्रम में जप्त ट्रक से कुल 400 कार्टून में से प. बंगाल निर्मित विदेशी शराब की 14,076 बोतलें बरामद की गई। गिरफ्तार किए गए शराब तस्करों में ज्योति विहार कॉलोनी निवासी सत्यम् कुमार, सुपौल निवासी नित्यानंद शर्मा, मोहन कुमार, गगन और शशि आनंद राज, मधेपुरा निवासी विवेक कुमार और अमित कुमार शामिल हैं। एसएसपी ने बताया कि इसके अलावा एक स्कार्पियो और 09 मोबाइल भी जप्त किया गया है।

Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति