Bhagalpur News:लॉकडाउन के समय से बंद विक्रमशिला एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 1456 यात्रियों को लेकर दिल्ली के लिए हुई रवाना
ग्राम समाचार, भागलपुर। लॉकडाउन के समय से बंद विक्रमशिला एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन शनिवार को 1456 यात्रियों को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुई। 176 दिन बाद यात्री इस ट्रेन में सवार हुए। इलेक्ट्रिक इंजन के साथ एलएचबी की लाल कोच वाली स्पेशल ट्रेन की आवाज ने यात्रियों और रेल कर्मियों के चेहरे खुशी ला दी। अब भागलपुर के लोगों में जल्द ही दूसरी और ट्रेनों के भी चलने की उम्मीद जगी है। स्टेशन पर स्टॉल संचालकों के चेहरों पर भी रौनक दिखी। विक्रमशिला की आखिर बार 22 मार्च को आनंद विहार टर्मिनल के लिए खुली थी। इसके लिए रेलवे प्रशासन ने भागलपुर स्टेशन पर पूरी तैयारी की थी। ट्रेन पूर्व निर्धारित समय सुबह 11.15 बजे रवाना हुई। ट्रेन खुलने के दो घंटे पहले यात्रियों को प्रवेश दिया गया। प्लेटफार्म नंबर एक पर जीआरपी और आरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया था। रहेंगे। स्टेशन में प्रवेश से पूर्व यात्रियों की गेट पर की थर्मल स्क्रीनिंग और हैंड सेनिटाइज कराया गया। बता दें कि यह स्पेशल ट्रेन छोटे स्टेशनों पर नहीं रूकेगी और पटना के बाद सीधे इसका ठहराव आनंदविहार स्टेशन पर ही होगा। ट्रेन में एसी फर्स्ट क्लास में 10, एसी सेकेंड क्लास में 80, एसी थर्ड में 288, स्लीपर में 880 और सामान्य बोगी में 198 यात्री सवार हुए। बता दें कि भागलपुर यार्ड में लंबे समय से खड़ी विक्रमशिला ट्रेन के बोगी को सेनेटाईजिंग के बाद प्लेटफार्म पर लगाया गया था।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें