ग्राम समाचार, भागलपुर। भागलपुर एसएसपी आशीष भारती ने शनिवार को बताया कि आगामी विधान सभा चुनाव और पर्व-त्योहारों को शांतिपूर्वक सम्पन्नता एवं राज्य में लागू पूर्ण शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन कराने हेतु जिले के सभी थानाध्यक्षों को शराबबंदी एवं सघन वाहन चेकिंग अभियान हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त आदेश के आलोक में जिले के सभी थानाध्यक्षों के द्वारा सख्ती पूर्वक आदेश को अपने-अपने थाना क्षेत्र में सुचारू ढ़ंग से क्रियांवित किया गया। इसी क्रम में आज यह गुप्त सूचना मिली कि झारखण्ड होते हुए जगदीशपुर पथ से शराब की एक बड़ी खेप जिले से गुजरने वाली है। उक्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई एवं शराब तस्करों की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष जगदीशपुर को निर्देशित किया गया। थानाध्यक्ष जगदीशपुर द्वारा तत्परता पूर्वक दल-बल के साथ सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाते हुए जगदीशपुर थाना अंतर्गतर्गत सन्हौला मोड़ चेक पोस्ट के पास से एक बोलेरो पिकअप निबंधन संख्या-बीआर11जीडी-1243 से मुढ़ी एवं चोकर के बोरे के नीचे तिरपाल से ढ़के कुल 64 कार्टून में 1,536 बोतल में कुल 576 लीटर विदेशी शराब एवं दो मोबाईल के साथ मधेपुरा जिला निवासी चालक नीतिश कुमार चिंकु कुमार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शराब तस्करों के निशानदेही पर अन्य संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।
Bhagalpur News:झारखंड निर्मित 576 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
ग्राम समाचार, भागलपुर। भागलपुर एसएसपी आशीष भारती ने शनिवार को बताया कि आगामी विधान सभा चुनाव और पर्व-त्योहारों को शांतिपूर्वक सम्पन्नता एवं राज्य में लागू पूर्ण शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन कराने हेतु जिले के सभी थानाध्यक्षों को शराबबंदी एवं सघन वाहन चेकिंग अभियान हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त आदेश के आलोक में जिले के सभी थानाध्यक्षों के द्वारा सख्ती पूर्वक आदेश को अपने-अपने थाना क्षेत्र में सुचारू ढ़ंग से क्रियांवित किया गया। इसी क्रम में आज यह गुप्त सूचना मिली कि झारखण्ड होते हुए जगदीशपुर पथ से शराब की एक बड़ी खेप जिले से गुजरने वाली है। उक्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई एवं शराब तस्करों की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष जगदीशपुर को निर्देशित किया गया। थानाध्यक्ष जगदीशपुर द्वारा तत्परता पूर्वक दल-बल के साथ सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाते हुए जगदीशपुर थाना अंतर्गतर्गत सन्हौला मोड़ चेक पोस्ट के पास से एक बोलेरो पिकअप निबंधन संख्या-बीआर11जीडी-1243 से मुढ़ी एवं चोकर के बोरे के नीचे तिरपाल से ढ़के कुल 64 कार्टून में 1,536 बोतल में कुल 576 लीटर विदेशी शराब एवं दो मोबाईल के साथ मधेपुरा जिला निवासी चालक नीतिश कुमार चिंकु कुमार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शराब तस्करों के निशानदेही पर अन्य संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें