ग्राम समाचार, भागलपुर। पुलिस जिला नवगछिया के भवानीपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत वीरबन्ना एनएच 31 चौक पर भवानीपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान सोमवार को तीन गांजा तस्कर को गिरफ्तार करते हुए करीब बीस लाख का गांजा बरामद किया है। चार पहिया में 93 किलो गांजा का पैकेट था जो पिछली सीट औऱ डिक्की के बीच छिपाया गया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार पहिया वाहनों की जप्त कर लिया जिसमें गांजा का पैकेट था। पत्रकारों को जानकारी देते हुए भवानीपुर ओपी में नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर एनएच 31 पर वाहन चेकिंग अभियान चल रहा था। जिसका नेतृत्व भवानीपुर ओपी अध्यक्ष नीरज कुमार कर रहे थे। उनके साथ एएसआई सुभाष यादव, हसीन अहमद खां भी थे। वाहन चेकिंग के दौरान डीएल4सी एबी 6422 का जांच किया गया। जांच के क्रम में इस चार पहिया वाहन में 93 किलो गांजा पाया गया। वाहन से गांजा का खेप बंगाल से यूपी जा रहा था। वाहन में यूपी देवरिया जिला अंतर्गत सोनारी निवासी विद्यानंद उपाध्याय, यूपी के ही अलीगढ़ जिला निवासी अखिल दास और पश्चिम बंगाल गोपालपुर कोतवाली कुंजबिहार निवासी सुरजीत राय सवार था। तीनों तस्कर को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ भी किया गया। भवानीपुर पुलिस गांजा के सैंपल को विधि विज्ञान प्रयोगशाला पटना और कोलकाता भी भेजेगी। भवानीपुर ओपी अध्यक्ष नीरज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि तीनों तस्कर को स्वास्थ्य जांच करवा कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। प्रेस वार्ता में नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार, बिहपुर इंस्पेक्टर एनएस चौहान, नारायणपुर सीओ अजय कुमार सरकार, बिहपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, भवानीपुर ओपीध्यक्ष नीरज कुमार, एएसआई सुभाष यादव और हसीन अहमद खां थे।
रविन्द्रनाथ ठाकुर, नवगछिया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें