Bhagalpur News:विभिन्न मांगों को लेकर पार्षदों ने प्रीति शेखर के नेतृत्व में नगर आयुक्त से की मुलाकात, समस्या के निदान का मिला आश्वासन
ग्राम समाचार, भागलपुर। पूर्व उप महापौर डॉ प्रीति शेखर के नेतृत्व में शुक्रवार को दो दर्जन पार्षदों ने नगर आयुक्त जे प्रियदर्शनी से मुलाक़ात किया और विभिन्न मांगों को लेकर उनका ध्यान आकृष्ट करवाया। इस मौके पर डॉ प्रीति शेखर ने नगर आयुक्त को कहा कि पूर्व में निगम पार्षदों ने जो धरना दिया था। उस धरना स्थल पर नगर आयुक्त द्वारा जो आश्वासन दिया गया उसे अभी तक पूरा नहीं किया गया है। कई वार्डों में अभी तक विकास कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है। जिसमें ठेकेदारों को भुगतान नहीं होना बताया जा रहा है। इसपर नगर आयुक्त ने स्पष्ट कहा कि लगभग सभी ठेकेदारों को भुगतान कर दिया गया है। कहीं से भी कोई रुकावट नहीं है। जो भी थोड़ी बहुत रुकावट होगी उसे देखकर ठीक करते हुए कार्य को धरातल पर उतारा जाएगा। डॉक्टर प्रीति शेखर ने सुझाव दिया कि नगर निगम योजना शाखा से सभी पार्षदों को उनके वार्ड में चलाई जा रही योजना एवं आतंरिक संसाधन मद की जानकारी पत्र के माध्यम से दी जाए ताकि उन वार्डों में ठीक ढंग से निगरानी हो सके। साथ ही साथ नगर आयुक्त के द्वारा यह बताया गया कि जल्द ही सभी वार्डों में जितने कर्मी सफाई कर्मी के रूप में कार्यरत हैं और जिन्हें नगर निगम से भुगतान होता है वैसे कर्मियों की सूची पार्षदों को भेजी जाएगी ताकि वह देख सकें कि उनके यहां कितने लोग कार्य कर रहे हैं। उनका भुगतान निगम द्वारा कराया जाएगा बाकी पर रोक लगाई जाएगी। पार्षद अनिल पासवान ने कहा कि जल कल शाखा एवं स्वास्थ शाखा में जो अवैध रूप से नियमों को ताक पर रखकर बहाली की गई है उसे अविलंब रद्द किया जाए एवं इसके लिए विधि सम्मत बहाली निकाली जाए। डॉ प्रीति शेखर ने कहा कि जो डीप बोरिंग हैं उनसे वार्डों में जलापूर्ति अभी तक नहीं हो पा रही है। कहीं पर विद्युत कनेक्शन तो कहीं पाइप लाइन कनेक्शन नहीं होने के कारण जलापूर्ति बाधित है। इसपर ध्यान दिया जाय ताकि लोगों को परेशानी से राहत मिल सके। नगर आयुक्त ने भरोसा दिया कि एक सप्ताह के भीतर यह सारे काम करा दिए जाएंगे। इस मौके पर पार्षद अनिल पासवान, सरयुग साह, खुशबू देवी, शिवानी देवी, बीवी बलीमा, गोविन्द बनर्जी, पंकज दास, नेजाहत अंसारी, अशोक पटेल, पार्षद प्रतिनिधि शशि मोदी, संजय तांती, मो शकील, मो सोनू, मो मेराज समेत कई लोग मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें