Bhagalpur News:अभाविप कार्यकर्ताओं ने अल्पसंख्यक छात्रावास के निर्माण का किया विरोध
ग्राम समाचार, भागलपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा शनिवार को अल्पसंख्यक छात्रावास के नाम पर हो रहे अवैध निर्माण कार्य का टीएनबी कॉलेज में कार्यस्थल पर जाकर आज सांकेतिक विरोध किया। इस दौरान छात्र नेताओं ने जमकर कॉलेज प्रसासन के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदेश सह मंत्री कुश पाण्डेय ने बताया कि इस अवैध कार्य की जानकारी ना कॉलेज प्रशासन और ना विश्वविद्यालय प्रशासन को है। ऐसे में आखिर किसके सह पर यह अवैध निर्माण कार्य हो रहा है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कॉलेज में किसी भी प्रकार के अवैध कार्य को बर्दाश्त नहीं करेगी। अविलंब इसकी जांच की जाए एवं दोषी पर मुकदमा दर्ज किया जाए। अन्यथा अभाविप इस अवैध निर्माण के खिलाफ जोरदार आंदोलन करेगी। वहीँ कॉलेज अध्यक्ष अतुल्य अग्निहोत्री ने कहा कि जब कॉलेज के अंदर पहले से चार छात्र छात्रावास एवं एक महिला छात्रावास है तो किसी अल्पसंख्यक छात्रावास की कोई उपयोगिता नही है। जानबूझ कर छात्रों को धर्म के नामपर बांटने का प्रयास किया जा रहा है। मौके पर कुणाल पाण्डेय, अवनीश, विकास, निखिल, किशन सोनी, आदित्य राज, सूरज, आशीष ठाकुर, शिव कुमार, दिव्यांशु, कुमार शानू आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें