Bhagalpur News:पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन को लेकर शोक सभा का आयोजन
ग्राम समाचार, भागलपुर। राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश महासचिव डॉ चक्रपाणि के नेतृत्व में मंगलवार को राजद कार्यालय श्रीरामपुर सुलतानगंज में राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री स्वर्गीय रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन को लेकर शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा का आयोजन किसान प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष सुल्तानगंज अंजीत कुमार के द्वारा द्वारा किया गया। राजद प्रदेश महासचिव डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने शोक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि रघुवंश बाबू समाज के वंचित व्यक्ति के नेता थे। वे लोहिया और कर्पूरी ठाकुर के विचारों के मानने वाले थे। वे राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के संघर्ष के दिनों से साथी थे। राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं को आंदोलन के दौरान ऊर्जा भरते थे। प्रत्येक सभा के दौरान राजद के रणनीति को कार्यकर्ताओं के बीच अपने भाषण से लेकर कार्यकर्ताओं को मजबूती प्रदान करते थे। उन्होंने ग्रामीण विकास मंत्री रहने के दौरान देश में ग्रामीण सड़क का जाल बिछाया। मजदूरों के हित में मनरेगा योजना कानून को पूरे देश में लागू कर इतिहास रच दिया। जिससे मजदूरों को आज रोजगार मिल रहा है। वह सादा जीवन उच्च विचार के हिमायती थे। शोक सभा मे प्रीती कुमारी जिला परिषद् सुल्तानगंज, अंजीत कुमार, अरुण चौधरी, राकेश कुमार, हर्ष कुमार प्रीतम कुमार, कुणाल सुमन कुमार, ब्रजेश कुमार, मनीष कुमार, नेपाली यादव, प्रीतम ठाकुर एवं अनुपम समेत कई राजद नेता शामिल थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें