Bhagalpur News:डिप्टी मेयर ने नीट परिक्षार्थियों के लिए उपलब्ध कराए बस
ग्राम समाचार, भागलपुर। नीट की परीक्षा को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी के नेता सह डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने भागलपुर से पटना जाने के लिए छात्र-छात्राओं के परिवहन के लिए पहल करते हुए शनिवार को दो बस रवाना किया। जिसमें नीट की परीक्षा देने जा रहे एक सौ छात्र-छात्रा बस में सवार होकर पटना के लिए रवाना हुए। बस से जा रहे छात्र छात्राओं को नाश्ता का पैकेट और पानी का बोतल भी दिया गया। इस मौके पर डिप्टी मेयर सह लोजपा नेता राजेश वर्मा ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के आह्वान पर आज भागलपुर के वैसे सभी संसाधन विहीन छात्रों के लिए बसो की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई जिनके नीट का परीक्षा केंद्र पटना है। .सभी बच्चों को भागलपुर से पटना स्तिथ परीक्षा केंद्र तक भेजा गया। आज इस मुहिम को सफल बनाने के लिए लोजपा की महिला प्रदेश प्रधानमहासचिव संगीता तिवारी भी मौजूद रही। सभी युवा अपने जीवन के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अपना बेहतर प्रदर्शन करें इसके लिए उन्हें ढेरों शुभकामनाएँ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें