Bhagalpur News:एक देशी कट्टा एवं दो जिन्दा कारतुस के साथ दो अपराधी गिरफ्तार
ग्राम समाचार, भागलपुर। एसएसपी आशीष भारती ने शुक्रवार को बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कुख्यात अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी, विधि-व्यवस्था संधारण तथा शांतिपूर्ण चुनाव हेतु भागलपुर पुलिस के द्वारा जिले में सघन छापामारी अभियान को क्रियान्वित किया गया। जिले के सभी थानाध्यक्षों द्वारा द्वारा सघन अभियान को सुचारू ढंग से लागु किया गया। एसएसपी ने बताया कि इसी क्रम में मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के भतोड़िया गाँव के गोविन्दपुर चौक के पास आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए कुछ हथियारबंद अपराधी के इकट्ठा होने की मुझे गुप्त सूचना प्राप्त हुई। उक्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई एवं अपराधियों की त्वरित गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष, मधुसूदनपुर थाना को निर्देशित किया गया। थानाध्यक्ष मधुसूदनपुर द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दल-बल के साथ सूचना स्थल पर पहुंच कर पाया कि तीन संदिग्ध व्यक्ति जो पुलिस गाड़ी को देखकर भागने लगे। उनका पीछा करते हुए दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। तलाशी उपरान्त दोनों के पास से एक देशी कट्टा एवं दो जिन्दा कारतुस बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में रूपेश यादव, पिता कैलाश यादव और पिन्टू चौधरी, म०-वीरो चौधरी, दोनों सा० भरतोड़िया, थाना मधुसूदनपुर के रहने वाले हैं। गिरफ्तार अपराधी के निशानदेही पर एक अन्य अपराधी की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है। इस प्रकार भागलपुर पुलिस द्वारा बड़ी घटना होने के पूर्व ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर घटना घटित होने से बचा लिया गया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें