Bhagalpur News:दिव्यांगजनों के बीच ट्राइसाइकिल का वितरण
ग्राम समाचार, भागलपुर। दिव्यांगजन को मतदाता सूची में पंजीकृत करने के लिए शुक्रवार को विशेष कैम्प चलाया गया। इसके पूर्व जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी जिला शाखा भागलपुर में 16 दिव्यांगजनों के बीच ट्राई साईकिल, कान का मशीन आदि का वितरण किया गया। इस वितरण समारोह का उद्घाटन भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के आपदा प्रभारी मनोज कुमार पांडे, मास्टर ट्रेनर रवि कुमार, स्वर्ण लता कुमारी, जीतेन्द्र कुमार और सतीश कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस दौरान विभिन्न प्रखंड और पंचायतों से आए हुए दिव्यांग जनों के बीच ट्राई साईकिल, पोस्टर आदि का वितरण किया गया। साथ ही साथ दिव्यांग मतदाताओं मतदान करने हेतु जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया एवं दिव्यांग मतदाताओं को भागलपुर विधानसभा चुनाव 2020 हेतु एक सौ प्रतिशत दिव्यांग मतदान हेतु शपथ ग्रहण कराया गया। वहीं भारतीय रेड क्रॉस के आपदा प्रभारी मनोज कुमार पांडे ने सभी दिव्यांग जनों को मतदान के प्रति जागरूक रहने हेतु सभी को मतदान के दिन समय मतदान करने को कहा। सभी दिव्यांगजन ट्राई साईकिल, बैशाखी, कान का मशीन पाकर काफी खुश नजर आ रहे थे। वही भारतीय रेड क्रॉस के मास्टर ट्रेनर रवि कुमार स्वयंसेवक, गोताखोर काफी बढ़ चढ़कर रैली को सफल बनाने में सहयोग किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाते हुए प्रभारी मनोज कुमार पांडे, भारतीय रेड क्रॉस मास्टर ट्रेनर रवि कुमार, स्वर्ण लता कुमारी, जीतेन्द्र कुमार, गुड्डू कुमार, सतीश कुमार के द्वारा विभिन्न पंचायत एवं प्रखंडों में दिव्यांग जनों को मतदान के प्रति जागरूक किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें