Bhagalpur News:नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर बैठक आयोजित
ग्राम समाचार, भागलपुर। पूरनमल सावित्री देवी बाजोरिया सरस्वती शिशु मंदिर नरगाकोठी सभागार में सोमवार को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति विषय पर विभाग प्रमुख बजरंगी प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक का प्रारंभ विभाग प्रमुख बजरंगी प्रसाद, विद्यालय के प्रधानाचार्य रंजीत कुमार आचार्य एवं सुप्रिया कुमारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर बजरंगी प्रसाद ने कहा कि अपने देश की शिक्षा रोजगार उन्मुख हो इस दृष्टि से नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू हो रही है। पहले की शिक्षा सिर्फ डिग्री प्रदान करने के लिए थी किंतु नई शिक्षा नीति से बालकों को रोजगार पाने में आसानी होगी। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं भैया बहनों के भविष्य को संवारने के लिए यह नई शिक्षा नीति काफी महत्वपूर्ण है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत प्रारंभिक कक्षाओं में मातृभाषा में शिक्षण से भैया बहनों को पढ़ाई के प्रति रूचि जागृत होगी, विषय वस्तु को समझने में आसानी होगी। शिक्षा के क्षेत्र में विद्या भारती संस्था अपने कार्यों को सुगमता से करते आ रही है और अपने दायित्वों को समझती है। विद्या भारती अपनी बातों को समाज तक पहुंचाने का कार्य भिन्न भिन्न माध्यमों से करती आ रही है। आज भी नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की बातों को समाज तक पहुंचाने के लिए एक प्रतियोगिता आयोजित की गई है। इस प्रतियोगिता को 4 विषयों के साथ तीन समूहों में विभक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता ऑनलाइन माध्यम से सोशल मीडिया व वेबसाइट में माय नेप पर होगी। 13 भाषाओं को इस प्रतियोगिता में समाहित किया गया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य रंजीत कुमार आचार्य ने कहा कि विद्या भारती के द्वारा यह राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर एक देशव्यापी प्रयास है। यह शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए सुनहरा अवसर है। शशिकांत गुप्ता अचार्य ने कहा कि यह राष्ट्रीय शिक्षा नीति भैया/बहनों को आत्मनिर्भर बनाने का एक सफल प्रयास है। मंच संचालन एवं अतिथि परिचय शशि भूषण मिश्र आचार्य द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन मनोज तिवारी आचार्य द्वारा किया गया। इस अवसर पर विभाग प्रमुख बजरंगी प्रसाद, प्रधानाचार्य रंजीत कुमार आचार्य, शशिभूषण मिश्र, मनोज तिवारी, अभिजीत आचार्य, अमर ज्योति, उपेन्द्र साह, सुबोध झा, दीपक कुमार, सुबोध ठाकुर, संजीव ठाकुर, शशि कांत गुप्ता, राजेश कुमार, अंजू रानी, सुप्रिया कुमारी, कविता पाठक, ललिता झा एवं रेणु कुमारी उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें